चौदह पुल स्थित खेल मैदान में आयोजित गढ़ उत्सव समारोह के अंतिम दिन के कार्यक्रम बारिश के चलते ढालवाला स्थित पुष्पा बढेरा विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित किए गए। स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद रांसो और झुमेलो नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। नंदा राजजात की अनुपम प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी और माहौल को भक्तिमय बनाया। इस दौरान सभी गढभूमि लोक सरंक्षण समिति के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सम्मानित भी किया गया।
गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढालवाला मुनिकीरेती की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गढ उत्सव के समापन समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी, नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, हर्षमणि व्यास, उषा रावत, हिमांशु बिजल्वाण, पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक रजनीकांत सुरीरा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की किया। कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि युवाओं को उनकी संस्कृति से रूबरू कराने की यह सर्वोत्म पहल है। कहा कि इस प्रकार के कार्यक ्रमों के माध्यम से ही हम अपनी संस्कृति को जीवित रख सकते हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि अपनी लोकभाषा एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी लोगो को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा। समिति के अध्यक्ष आशाराम व्यास ने कहा कि पारंपरिक संस्कृति को कायम रखना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है और इसके लिए वह सदैव तत्पर हैं। कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के संग हुई। इसमेें कलाकारों ने गढ़वाली और फॉग की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर सभासद गजेंद्र सिंह, बीना जोशी, समिति के महासचिव विशालमणि पैन्यूली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरतमणि कुड़ियाल, संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष धनीराम बिंजोला, जनसंपर्क अधिकारी डॉ.सुनील थपलियाल, रमावल्लभ भट्ट, सरिता भंडारी, विनोद बिजल्वाण, रामकृष्ण पोखरियाल, पुष्पा ध्यानी, इंद्र आर्य, मीन मदवाण आदि उपस्थित थे।