देहरादून नगर निगमः विकास कार्यों पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक में 16 गैर हाजिर

नगर निगम के कुछ पार्षदों के पास विकास कार्यों पर चर्चा तक के लिए समय नहीं है। विकास कार्यों के लिए बुलाई बैठक में सीटें खाली देखकर मेयर का पारा चढ़ गया और उन्होंने 16 गैरहाजिर पार्षदों से स्पष्टीकरण मांग लिया। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता समिति से संबंधित शिकायतों का संज्ञान भी लिया और भविष्य में शिकायत आने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली। 


 

दरअसल, मौजूदा कैलेंडर वर्ष में जो विकास कार्य होने हैं उनके लिए मंगलवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने पार्षदों की बैठक बुलाई थी। इस साल वार्डों में छोटे छोटे कामों के साथ कुछ बड़े काम भी होने हैं। इनमें एक 100 बेड का अस्पताल, एक मॉडल स्कूल, 10 वेडिंग प्वाइंट, 100 वार्डों में जिम, आदि प्रमुख कार्य हैं।

इस दौरान मेयर ने वहां उपस्थित पार्षदों को इन विकास कार्यों के बारे में चर्चा की और अपने अपने वार्डों में भूमि आदि का चयन करने को कहा। इसके अलावा वार्डों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान कुल 16 पार्षद गैरहाजिर थे, जिनसे मेयर ने स्पष्टीकरण मांगा है। 

स्वच्छता समितियों में ‘खेल’ की मिल रही शिकायत 

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बैठक में कहा कि उन्हें वार्डों की स्वच्छता समितियों में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। शिकायतें हैं कि इन समितियों में फर्जी नाम दर्शाकर मानदेय लिया जा रहा है। आरोप ये भी लग रहे हैं कि यह मानदेय पार्षद ले रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की शिकायत मिली तो वे कार्रवाई करेंगे। 

महानगर अध्यक्ष ने की मुलाकात 

इस बैठक में नवनियुक्त भाजपा के महानगर अध्यक्ष चीताराम भट्ट ने भी पार्षदों से मुलाकात की। मेयर ने भी उनका नगर निगम में स्वागत किया और भविष्य में नगर निगम के सभी विकास कार्यों में उनसे सलाह मशविरा करने की भी बात की।